फर्जी व्हाट्सएप मैसेज से रहें सतर्क: IAS अधिकारियों के नाम व तस्वीरों का हो रहा है दुरुपयोग
विदेशी नंबरों से भेजे जा रहे हैं झूठे संदेश, प्रशासन ने की जनता से जागरूक रहने की अपील
रमेश गोयत
चंडीगढ/पंचकूला, 5 जुलाई
हाल के दिनों में कुछ अज्ञात धोखेबाजों द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के नाम व तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। इन संदेशों के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी की मंशा से जानकारी या मदद की मांग की जा रही है।
जांच में पाया गया है कि जिन व्हाट्सएप नंबरों से यह गतिविधि हो रही है, वे भारत के बाहर के देशों से पंजीकृत हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये सभी संदेश पूर्णत: फर्जी, भ्रामक और आपराधिक मंशा से प्रेरित हैं।
ऐसे नंबरों की पहचान ऐसे करें:
? भारत का व्हाट्सएप कंट्री कोड +91 होता है।
? यदि किसी नंबर की शुरुआत +91 के बजाय +1 (अमेरिका), +44 (यूके), +92 (पाकिस्तान), +94 (श्रीलंका), +971 (यूएई) जैसे विदेशी कोड से हो रही हो, तो सावधान रहें।
? यदि ऐसे विदेशी नंबर से कोई खुद को भारतीय अधिकारी बताता है, तो वह निश्चित रूप से फर्जी है।
जनता से की गई अहम अपील:
✅ ऐसे किसी भी संदिग्ध संदेश पर भरोसा न करें।
✅ किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी या धनराशि साझा न करें।
✅ इस तरह की किसी भी घटना की तत्काल शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में करें या साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें।
प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें, अफवाहों से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। समाज की सुरक्षा व साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए आपकी सजगता आवश्यक है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →