57 वर्षों में पहली द्विपक्षीय यात्रा: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिली से करेंगे मुलाकात
व्यापार, रक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में होंगे रणनीतिक समझौते
बाबूशाही ब्यूरो
ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना | 5 जुलाई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के विदेश दौरे के तीसरे चरण में शुक्रवार को अर्जेंटीना पहुंचे। ब्यूनस आयर्स स्थित एजेइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य और औपचारिक स्वागत किया गया। यह दौरा ऐतिहासिक है क्योंकि पिछले 57 वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा पर पहुंचा है।
पीएम मोदी ने दी जानकारी, जताई उत्सुकता
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,
"द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं, जिसमें अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं राष्ट्रपति जेवियर मिली से मिलने और विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।"
यह दौरा अर्जेंटीना में मोदी की दूसरी आधिकारिक यात्रा है। इससे पहले वे 2018 में G-20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां आए थे, लेकिन यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है।
भारतीय राजदूत और विदेश मंत्रालय ने बताया ऐतिहासिक
अर्जेंटीना में भारत के राजदूत अजनीश कुमार ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण करार देते हुए कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा भरने का कार्य करेगी।
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ती है।”
व्यापक क्षेत्रीय सहयोग की होगी समीक्षा
इस दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली से विस्तृत द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेता रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे अहम क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर ध्यान देंगे।
विदेश मंत्रालय का बयान:
“प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक निर्णायक कदम है।”
PM ने अर्जेंटीना को बताया ‘लैटिन अमेरिका में प्रमुख आर्थिक साझेदार’
प्रस्थान से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में भारत का प्रमुख आर्थिक साझेदार बताया और कहा कि वह राष्ट्रपति मिली के साथ जी-20 सहयोग, वैश्विक चुनौतियों, और द्विपक्षीय व्यापार को लेकर रचनात्मक चर्चा करेंगे।
यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रिश्तों को केवल राजनयिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक व्यापार और रणनीतिक संबंधों की दिशा में भी एक नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →