HH Dalai Lama: दलाईलामा ने उत्तराधिकारी को लेकर अटकलों पर लगाया विराम, बोले -अभी 30 से 40 साल और जीवित रहूंगा
शशिभूषण पुरोहित
धर्मशाला, 05 जुलाई 2025: बौद्ध धर्मगुरु एवं तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि वे अभी लंबे समय तक लोगों की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वे आगामी 30 से 40 वर्षों तक जीवित रहेंगे।
शनिवार को मैकलोडगंज स्थित मुख्य दलाईलामा मंदिर त्सुगलागखांग में अपने जन्मदिवस से पूर्व आयोजित दीर्घायु प्रार्थना समारोह में 14वें दलाईलामा तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि उन्हें अवलोकितेश्वर (करुणा के देवता) का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और उन्हें इस बात के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं।
"आपकी प्रार्थनाओं ने मुझे शक्ति दी है"
दलाईलामा ने कहा, “कई भविष्यवाणियों को ध्यान में रखते हुए मुझे विश्वास है कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद मेरे साथ है। मैंने अब तक अपनी पूरी निष्ठा से कार्य किया है और मुझे आशा है कि मैं आगे भी 30 से 40 वर्षों तक जीवित रहूंगा। आपकी प्रार्थनाएं अब तक बहुत फलदायी रही हैं।”
“जैसे तक संभव हो सके, जीवों की सेवा करता रहूं”
उन्होंने आगे कहा, “हमने भले ही अपना देश खो दिया हो और भारत में निर्वासन का जीवन जी रहे हों, लेकिन यहीं रहते हुए मैं कई जीवात्माओं की सेवा कर सका हूं। मेरा प्रयास रहेगा कि जब तक संभव हो, जीवों के कल्याण और सेवा के कार्य में लगा रहूं।”
गौरतलब है कि दलाई लामा 6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। उत्तराधिकारी को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने यह बयान देकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट कर दी है। यह भी उल्लेखनीय है कि दलाईलामा के उत्तराधिकारी को लेकर चीन हस्तक्षेप करता रहता है, जिसके जवाब में बौद्ध धर्म गुरु ने यह बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान संपूर्ण बौद्ध जगत में चर्चा का विषय बन गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →