श्री हेमकुंड साहिब जाने वाली संगतोंके लिए ज़रूरी खबरः घर पर छोड़कर जाएं ये सामान
बाबूशाही ब्यूरो
जोशीमठ, 04 जुलाई, 2025ः अगर आप श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। आप अपने साथ अब कुछ सामान यात्रा पर नहीं ले जाएंगे। इसके लिए खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। श्रीनगर और जोशीमठ में हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने धारदार हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह फैसला विशेष रूप से सिख समुदाय की परंपराओं से जुड़े तलवार, भाले और कृपाण जैसे हथियारों को लेकर लिया गया है।
क्या है नया नियम?
अब से इन हथियारों को बिना धार के ही उत्तराखंड राज्य की सीमाओं में लाया जा सकेगा। गढ़वाल के आईजी का कहना है कि हर साल हजारों सिख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए उत्तराखंड आते हैं। उनके लिए शस्त्र न केवल परंपरा का हिस्सा है, बल्कि आस्था और पहचान का प्रतीक भी है। हालांकि, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ सुरक्षा संबंधी जोखिम भी बढ़ रहे हैं।
बिना धार वाले हथियारों की अनुमति
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यात्री केवल प्रतीकात्मक और बिना धार वाले हथियार ही यात्रा में ले जा सकते हैं। रेंज के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नियमों का पालन हो।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →