JP Nadda on Himachal Visit : चार फोरलेन की डेडलाइन तय कर गए नड्डा, प्रदेश में 5400 करोड़ से 28 नई सुरंगों का होगा निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर में की एनएचएआई कार्यों की समीक्षा
बोले, 2028 तक कनेक्टिविटी के मामले में बदल जाएगी सूरत
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर, 06 जुलाई 2025 :
हिमाचल दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार फोरलेन परियोजनाओं की डेडलाइन तय कर गए हैं। बिलासपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ जेपी नड्डा ने बैठक की और हर प्रोजेक्ट की डेडलाइन फाइनल की।
उन्होंने एनएचएआई को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अब इस टाइमलाइन का पालन हो। काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इस बैठक के बाद जेपी नड्डा ने मीडिया के साथ बातचीत में इन लक्ष्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में चार फोरलेन के अलावा 25 नेशनल हाईवे का काम चल रहा है, जिनकी कुल लंबाई 2592 किलोमीटर है। इसमें से 785 किलोमीटर रोड एनएचएआईए 1238 किलोमीटर सडक़ एवं हाईवे मंत्रालय और 569 किलोमीटर बीआरओ द्वारा बनाए जा रहे हैं।
बैठक में प्रदेश की जिन प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई उनमें परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-5) प्रमुख है, जिसकी कुल लंबाई 104.17 किलोमीटर है और इसमें 12 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।
इस परियोजना को वर्ष 2025 के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी प्रकार कीरतपुर से नेरचौक, मंडी, कुल्लू होते हुए मनाली तक जाने वाले एनएच-3 की कुल लंबाई 237.2 किलोमीटर है, जिसमें 28 सुरंगें प्रस्तावित हैं। इस मार्ग पर निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है। वर्ष 2023 और 2024 की बाढ़ के कारण कुछ हिस्सों में क्षति हुई थी, जिसकी मरम्मत जारी है। इस परियोजना की पूर्णतया वर्ष 2025-26 तक संभावित है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →