मौसम की मारः लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ मार्ग बंद, कई यात्री फंसे
बाबूशाही ब्यूरो
रुद्रप्रयाग, 04 जुलाई, 2025ः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण अलकनंदा उफान पर है। इसके किनारे बने घर डूब गए हैं। वहीं, केदारनाथ यात्रा के पड़ाव गौरीकुंड में लैंडस्लाइड के बाद रूट ब्लॉक हो गया है। पैदल यात्रा मार्ग के दोनों छोरों पर हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं. फिलहाल केदारनाथ की यात्रा बंद है और यात्रा मार्ग को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि यात्रियों को एसडीआरएफ की ओर से सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा रहा है. आए दिन केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग और सोनप्रयाग गौरीकुंड मोटर मार्ग पर हो रहे भूस्खलन के कारण तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है. बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित हो रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →