Himachal Floods: कंगना के बयान पर बोले जयराम, जिन्हें हिमाचल की चिंता नहीं उन पर कोई टिप्पणी नहीं
हिमाचल में 43 मौतें, 5000 करोड़ का नुकसान; मंडी में हालात भयावह, सांसद कंगना हो रहीं ट्रोल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/मंडी, 05 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है। 20 जून को मानसून की दस्तक के बाद से अब तक बादल फटने, फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और डूबने की घटनाओं में 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 लोग अब भी लापता हैं। सबसे अधिक तबाही मंडी जिले में देखने को मिली है, जहां मंगलवार को बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की 10 घटनाएं सामने आईं। मंडी में 17 लोगों की जान गई और 31 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस बीच मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा एक्स पर दिया बयान खुद कंगना के लिए आफत बनता जा रहा है। मंडी लोकसभा सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि हिमाचल में हर साल बाढ़ की भयावहता देखकर दिल टूट जाता है। उन्होंने बताया कि वे मंडी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाना चाहती थीं, लेकिन विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक हालात सामान्य न हो जाएं, तब तक रुकना ही बेहतर होगा। कंगना ने कहा कि मंडी में रेड अलर्ट जारी है और वे प्रशासन की अनुमति मिलते ही वहां पहुंचेंगी।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। हम अपने लोगों के साथ जीने-मरने के लिए हैं। जिन्हें चिंता नहीं है, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं।"
राज्य सरकार के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, प्राकृतिक आपदाओं से अब तक करीब 5000 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कई सड़कों के बंद होने से गांवों का संपर्क टूट गया है, नदियां उफान पर हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।
एनडीआरएफ की रेस्क्यू कार्रवाई
भारी बारिश के बाद एनडीआरएफ की टीमों ने भराड़, देजी, पयाला और रुकचुई गांवों से 65 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। राज्य भर में भूस्खलन और सड़कें टूटने की घटनाओं के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
हालात गंभीर, राहत कार्य जारी
प्राकृतिक आपदा की इस विकट घड़ी में प्रदेश सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन मौसम की मार और दुर्गम इलाकों तक पहुंच की बाधाएं हालात को और मुश्किल बना रही हैं। राज्य भर में सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील की गई है।
रेड अलर्ट अभी भी जारी है, और प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →