Himachal Floods : आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा राशन, CM ने इन दो मंत्रियों को सौंपा निगरानी का काम
प्रदेश सरकार ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ विक्रमादित्य सिंह को सौंपी जिम्मेदारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 06 जुलाई 2025 :
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन वहां स्थिति सामान्य हो रही है।
सुक्खू ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार उन सभी प्रभावितों को मकान किराये के रूप में पांच हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है, जिनके घर आपदा में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने सराज क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि जिनके मकान सुरक्षित हैं, वे अतिरिक्त कमरों को प्रभावित परिवारों को किराये पर देने के लिए आगे आएं, ताकि प्रभावित लोगों को आश्रय मिल सके।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वह एक बार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है और शनिवार से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं और वह स्वयं भी जिला प्रशासन से संपर्क में हैं और प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर निरंतर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों तक खच्चरों के माध्यम से भी खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है और कुछ मार्ग बहाल कर दिए गए हैं, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और प्रदेश सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार से प्रभावित क्षेत्रों में हैं, वहीं विक्रमादित्य भी इन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →