प्रसाद खाने से 70 से अधिक लोग बीमार
भिंड (मध्यप्रदेश), 02 जुलाई, 2025ः भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के अम्लेहड़ी गांव में सोमवार शाम एक धार्मिक आयोजन में प्रसाद के रूप में बंटे पुए खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए। 15 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में पहुंची. प्रसादी के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं.
दरअसल, अमहलेड़ी गांव के रहने वाले राधाकृष्ण तोमर ने अपने 11 महीने के बेटे शौर्य के लिए पूजा-पाठ रखवाया था. इस अवसर पर करीब 10 किलो आटे से पुए बनवाकर गांव में बांटे थे. ये पुए बाजार से खरीदे गए 'आयशा' ब्रांड के घी से बनाए गए थे. घी के डिब्बे पर किसी भी प्रकार का गुणवत्ता चिह्न नहीं था. प्रसाद खाने के कुछ घंटे बाद ही लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं. स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी.
मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम रात को मौके पर पहुंची. टीम ने पुए, घी और पूड़ी के सैंपल लिए. इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है।लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के बाद किराना दुकान का मालिक दुकान बंद कर फरार हो गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →