फेसबुक एड से शुरू हुई साइबर ठगी: 18.79 लाख की धोखाधड़ी में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
डीसीपी सृष्टि गुप्ता की अगुवाई में साइबर थाना पंचकूला की बड़ी कार्रवाई
रमेश गोयत
पंचकूला, 5 जुलाई 2025:
पंचकूला साइबर क्राइम थाना की टीम ने एक बड़े साइबर ठगी मामले का खुलासा करते हुए 18.79 लाख रुपये की धोखाधड़ी में शामिल दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीतिश कुमार उर्फ जोनी पुत्र किशन लाल, निवासी राहों रोड, जसपाल कॉलोनी, लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। उसे तीन दिन के रिमांड के बाद आज अंबाला की सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
यह ठगी फेसबुक पर फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एड से शुरू हुई थी, जिसके बाद पीड़ित जगमेन्द्र सिंह, निवासी सेक्टर-12A पंचकूला, को झांसे में लेकर फर्जी Kotak QIB ऐप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट व आईपीओ में मुनाफे का लालच दिया गया। फर्जी SEBI सर्टिफिकेट, आकर्षक रिटर्न व फर्जी बैंक खातों के ज़रिए धीरे-धीरे 18.79 लाख रुपये हड़प लिए गए। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की तो उस पर पेनल्टी व ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट का डर दिखाया गया।
पहला आरोपी विजय कुमार पुत्र स्व. रणधीर गौड़, निवासी गांव श्यामड़ी (सोनीपत), को 21 जून को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर 2 बैंक खातों से 1.37 लाख रुपये फ्रीज भी करवाए गए। वह अपने बैंक अकाउंट ठगों को उपलब्ध कराता था और कमीशन लेता था।
इस मामले की जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र कुमार ने मेहनत से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ठगी की पूरी चैन को उजागर किया है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि —
"ऑनलाइन ठग अब पहले से ज्यादा तकनीकी और पेशेवर हो गए हैं। लोग फर्जी वेबसाइट्स, ऐप्स और मुनाफे के लालच में फंसकर अपना पैसा गंवा रहे हैं। मेरी नागरिकों से अपील है कि किसी भी ऐप, वेबसाइट या व्यक्ति की प्रमाणिकता की जांच किए बिना वित्तीय लेन-देन न करें। ज्यादा मुनाफा मिलने का वादा आमतौर पर ठगी की शुरुआत होता है। किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें। ज़रा सी सतर्कता से बड़ी धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।”
पुलिस की अपील:
किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन एक्टिविटी या लेन-देन की तुरंत जानकारी दें।
सायबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।
जागरूक नागरिक ही साइबर सुरक्षा की पहली लाइन हैं।
साइबर ठगी से बचें, सतर्क रहें, दूसरों को भी जागरूक करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →