हिमाचल में बारिश से भारी तबाही, 406 सड़कें बंद, 500 करोड़ का नुकसान
शिमला, 02 जुलाई, 2025ः हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात ने कहर मचाया हुआ है। प्रदेश में वर्षा के बाद 406 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा प्रदेश में 1515 ट्रांसफार्मर खराब हैं जबकि लगभग 171 पेयजल योजनाओं को नुकसान हुआ है। पठानकोट-मंडी फोरलेन पर बिजणी सुरंग के पोर्टल पर भूस्खलन से निर्माणाधीन ढांचे को भारी नुकसान हुआ है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन झलोगी के पास मलबा आने से रातभर बंद रहा और 1000 से अधिक वाहन फंसे रहे। रात को ब्यास नदी में पानी की आवक 1.63 लाख क्यूसेक तक पहुंच गई थी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में अभी तक 500 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। नुकसान और भी बढ़ सकता है। जहां पर नुकसान हुआ है वहां राहत और पुनर्वास में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है और हर स्थिति से निपटने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, बिजली आपूर्ति हो या सड़क सुविधा सुचारू हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को नादौन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आपदा से पीड़ित 287 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है और जो आपदा के दौरान लापता हुए हैं, उन्हें ढूंढने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम में पुलिस बटालियन और होमगार्ड की टीमें नियुक्त की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →