PWD मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी का हादसा: लापरवाही में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, गाड़ी की मरम्मत का खर्च भी भरेंगे
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 6 जुलाई 2025: हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले को एस्कॉर्ट करने वाली पुलिस की पायलट गाड़ी के एक्सीडेंट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हांसी के एसपी अमित यशवर्धन की जांच में लापरवाही सामने आने के बाद सब इंस्पेक्टर राजकुमार, कॉन्स्टेबल विजय और एसपीओ धर्मपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
निजी काम पर गए थे पुलिसकर्मी, लौटते वक्त हुआ हादसा
मंत्री रणबीर गंगवा को एस्कॉर्ट करने के बाद यह पीसीआर गाड़ी अपनी ड्यूटी पर वापस लौटने की बजाय भिवानी के मुंढाल गांव चली गई थी। यह यात्रा निजी काम के लिए की गई थी। वापसी के दौरान गढ़ी गांव के पास पुलिस की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गुमराह करने की भी कोशिश
हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने दावा किया था कि वे गढ़ी की ओर जा रहे थे जब ट्रक से टक्कर हुई। लेकिन एसपी की जांच में खुलासा हुआ कि गाड़ी को मंत्री को छोड़ने के बाद ड्यूटी एरिया की जगह निजी काम पर ले जाया गया था, जोकि सेवा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
मरम्मत का खर्च भरेंगे दोषी कर्मचारी
एसपी अमित यशवर्धन ने स्पष्ट किया कि संबंधित PCR-2 को गुरुवार रात 10:23 बजे मंत्री को रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ने के बाद शहर थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर लौटना था। लेकिन इसके बजाय वे निजी कार्य पर चले गए। इसके चलते गाड़ी को हुए नुकसान की मरम्मत का पूरा खर्च तीनों पुलिस कर्मचारियों से वसूला जाएगा।
यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि ड्यूटी में लापरवाही और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →