क्या आपका परिवार आता है लाल लकीर के अंदर? मिलेगा यह बहुत बड़ा फायदा
रविन्द्र सिंह
खन्ना, 6 जुलाई 2025: पंजाब सरकार ने लाल लकीर के अंदर आने वाले परिवारों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने ऐलान किया है कि जिन परिवारों की रिहायशी जमीन लाल लकीर के अंदर आती है, उन्हें अब मालिकाना हक दिया जाएगा।
यह फैसला लाखों गरीब और वंचित परिवारों के लिए नई उम्मीद बनकर आएगा, जो कई दशकों से अपने घर और हक का इंतजार कर रहे थे। आप सरकार यह हक देने वाली पहली सरकार होगी।
मंत्री मुंडियां पायल में विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा के कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने हलके के विकास कार्यों और विचारों तथा लोगों की समस्याओं को करीब से जाना। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में आसान रजिस्ट्री जैसी योजनाओं से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। इससे जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया आसान हो गई है और लोग कम खर्च और कम समय में अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा रहे हैं। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरे पंजाब में लागू कर दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक ग्यासपुरा ने कहा कि मान सरकार जन-केंद्रित नीतियों पर काम कर रही है। हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, खासकर गांवों में साधारण घरों में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →