पौंग डैम में बढ़ा पानी का स्तर, लोगों से की जा रही यह अपील
मंडी, 06 जुलाई, 2025ः हिमाचल में हो रही बारिश के कारण पौंग डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार पौंग डैम में पानी का स्तर 1321.90 फीट पहुंच गया है। होशियारपुर के पास शाह बैराज नहर में भी पानी का स्तर बढ़ गया है। इस कारण शाह बैराज नहर के 2 फ्लड गेट खेल दिए गए हैं। लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों को दरिया से दूर रहने की अपील की गई है। बता दें कि इस समय हिमाचल से झील में 22968 क्यूसेक पानी आ रहा है और झील से 14217 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और मौसम बादल छाय रहेंगे बताया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →