US BREAKING: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक
न्यू जर्सी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। अमेरिकी वायु रक्षा एजेंसी नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने शनिवार को एक एफ-16 फाइटर जेट की मदद से एक नागरिक विमान को रोका। विमान बेडमिंस्टर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब के ऊपर से उड़ रहा था, जिसे उस समय अस्थायी नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया था। NORAD के अनुसार, दिन के दौरान यह पांचवीं ऐसी घुसपैठ थी।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप इन दिनों छुट्टियां मनाने न्यू जर्सी में हैं। उनकी मौजूदगी के कारण इस हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस घटना का ट्रंप की सुरक्षा या कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →