एसीबी रोहतक ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला/चंडीगढ़, 9 मई। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। आज रोहतक में एसीबी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी पवन को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
40,000 रुपये की मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसके पिता के निधन के बाद, वह जमीन के विरासत इंतकाल के लिए तहसील रोहतक पहुंचा था। वहां हल्का पटवारी पवन ने उससे जमीन के दस्तावेज मांगे। जांच के दौरान पटवारी ने कहा कि एक प्लॉट से संबंधित कागज़ में उसके पिता का नाम गलत दर्ज है। इस गलती को सुधारने और आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पवन ने 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
एसीबी की योजना और गिरफ्तारी
शिकायत मिलने के बाद एसीबी रोहतक की टीम ने मामले की पूरी योजना तैयार की। एसीबी ने शिकायतकर्ता के माध्यम से पवन पटवारी को रिश्वत की रकम सौंपने का समय तय किया। योजना के अनुसार, जैसे ही पटवारी पवन ने शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की नकद राशि ली, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ अंजाम दिया गया।
पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी पटवारी पवन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पी.सी. एक्ट) 1988 की धारा 7 के तहत अभियोग संख्या 13, दिनांक 09.05.2025 को मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।
भ्रष्टाचार पर एसीबी की सख्ती
एसीबी द्वारा हाल के दिनों में हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कार्रवाइयां की गई हैं। इस ताजा गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि प्रशासनिक तंत्र में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।""
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →