'बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा'; PM Modi ने कोलकाता से वर्चुअली किया संबोधित
Babushahi Bureau
कोलकाता/नदिया, 20 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे, लेकिन खराब मौसम ने उनके कार्यक्रम में बाधा डाल दी। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण नदिया जिले के तहेरपुर हेलीपैड पर नहीं उतर सका। हवा में कुछ देर मंडराने के बाद पायलट को हेलीकॉप्टर वापस कोलकाता एयरपोर्ट ले जाना पड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से ही वर्चुअली जनसभा को संबोधित किया। रैली स्थल तक न पहुंच पाने के लिए उन्होंने वहां मौजूद जनता से माफी भी मांगी।
'बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा'
अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल को अब 'जंगलराज' (Jungle Raj) से मुक्त होना होगा। पीएम ने आरोप लगाया कि राज्य में घुसपैठियों को टीएमसी का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा बिहार से होकर बंगाल आती है, वैसे ही बिहार ने बदलाव का रास्ता दिखाया है। मोदी ने साफ कहा कि टीएमसी की लूट और धमकियों ने सारी हदें पार कर दी हैं।
डबल इंजन सरकार की अपील
प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे भाजपा को एक मौका दें और राज्य में 'डबल इंजन सरकार' बनने दें। उन्होंने शिकायत की कि पश्चिम बंगाल सरकार राजनीतिक फायदे के लिए केंद्र की विकास परियोजनाओं को रोक रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के लोगों के प्रति पूरी तरह समर्पित है और राज्य के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। जीएसटी (GST) का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इससे बंगाल के लोगों को त्योहारों के दौरान काफी राहत मिली है।
3200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
राजनीतिक हमलों के बीच पीएम मोदी ने बंगाल के विकास को रफ्तार देने के लिए करीब 3,200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
1. उद्घाटन : नदिया जिले में एनएच-34 के बरजागुली-कृष्णानगर सेक्शन (66.7 किमी)।
2. शिलान्यास : उत्तर 24 परगना में बारासात-बरजागुली सेक्शन (17.6 किमी)। इन प्रोजेक्ट्स से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
एसआईआर और बंकिम चंद्र का जिक्र
अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन किया और कहा कि 'वंदे मातरम' राष्ट्र निर्माण का मंत्र है। वहीं, यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है।
टीएमसी का आरोप है कि ड्राफ्ट लिस्ट से 58 लाख नाम हटा दिए गए हैं, जिससे कई लोग मताधिकार से वंचित हो सकते हैं, जबकि भाजपा इसे पारदर्शी प्रक्रिया बता रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →