बड़ी ख़बर : Khanna का SHO Hardeep Singh सस्पेंड, पढ़ें पूरा मामला
Babushahi Bureau
खन्ना, 19 दिसंबर: पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए खन्ना के थाना सिटी-2 के एसएचओ हरदीप सिंह (SHO Hardeep Singh) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है। एसएचओ पर यह गाज वोटों की गिनती के दौरान एक राजनीतिक नेता के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर गिरी है।
अकाली नेता को हिरासत में लेना पड़ा भारी
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला अकाली दल के नेता यादविंदर सिंह यदु (Akali Leader Yadwinder Singh Yadu) की गिरफ्तारी से जुड़ा है। मतगणना के दौरान एसएचओ हरदीप सिंह ने यादविंदर सिंह को हिरासत में लिया था। विभाग ने इसे ड्यूटी में कोताही और नियमों के खिलाफ माना है, जिसके चलते उन पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →