2 PPS अफसरों को Punjab Vigilance Bureau में मिली पोस्टिंग
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 19 दिसंबर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने गुरुवार को प्रशासनिक आधार (Administrative Grounds) पर विभाग में फेरबदल करते हुए दो पीपीएस अधिकारियों (PPS Officers) की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। ब्यूरो द्वारा जारी किए गए ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
आधिकारिक आदेश के अनुसार, पीपीएस अधिकारी जगत प्रीत सिंह (Jagat Preet Singh), जो अब तक पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब में ज्वाइंट डायरेक्टर (Joint Director), IV&SU के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसी तरह, पोस्टिंग के लिए उपलब्ध एक अन्य अधिकारी वरिंदर सिंह बराड़ (Varinder Singh Brar) को एआईजी (AIG), EOW-2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है कि उन्हें इसके साथ विजिलेंस ब्यूरो, लुधियाना रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) भी दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →