Big Breaking : 6 स्कूलों को मिली मिली बम से उड़ाने की धमकी; मचा हड़कंप
Babushahi Bureau
नोएडा, 20 दिसंबर : नोएडा (Noida) में छह प्रमुख स्कूलों को बीते दिन यानि कि शुक्रवार की सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली। बता दे कि सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल प्रबंधन को यह डराने वाला मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद तुरंत पुलिस विभाग और जांच एजेंसियों को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, बम निरोधक दस्ता और एटीएस (Anti-Terrorism Squad) की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
सूचना मिलते ही बम और डॉग स्क्वायड (Bomb and Dog Squad) ने स्कूलों के चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया। क्लासरूम से लेकर ऑफिस तक, करीब डेढ़ घंटे तक चले इस सघन सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, क्योंकि किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जांच के बाद अधिकारियों ने इसे महज एक अफवाह या 'हॉक्स कॉल' (Hoax Call) करार दिया।
अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने दिखाया धैर्य
चूंकि पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, इसलिए इस बार स्कूल स्टाफ और बच्चों ने पैनिक करने की बजाय धैर्य से काम लिया। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बच्चों को निर्धारित गेट से उनके अभिभावकों के साथ सुरक्षित घर भेज दिया गया। स्थिति सामान्य होने और पुलिस की हरी झंडी मिलने के बाद, सुबह 10:30 बजे के बाद स्कूलों में कामकाज फिर से पटरी पर लौट आया।
साइबर सेल कर रही है जांच
अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए शॉपिंग मॉल्स और मेट्रो स्टेशनोंपर भी चेकिंग अभियान चलाया गया है। वहीं, मेल की जांच कर रही साइबर सेल (Cyber Cell) का कहना है कि आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल किया है। फिलहाल, स्कूलों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →