Punjab में लॉन्च की गई नई योजना; 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए है खास, पढ़ें क्या है
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 19 दिसंबर: पंजाब के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। राज्य में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 'हुनर शिक्षा योजना' (Skill Education Scheme) की शुरुआत की गई है। इस पायलट प्रोजेक्टको फिलहाल पंजाब के 40 स्कूलों में लागू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है।
क्या है 'हुनर शिक्षा योजना'?
इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अलग-अलग स्किल्स सिखाए जाएंगे। इसमें बैंकिंग (Banking), ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की ट्रेनिंग दी जाएगी।
सबसे खास बात यह है कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों को इन कोर्सेज का एक वैध प्रमाण पत्र (Certificate) भी दिया जाएगा। मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि इस सर्टिफिकेट की मदद से छात्रों के लिए भविष्य में स्वरोजगार (Self Employment) और नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे। आने वाले समय में इस प्रोजेक्ट का विस्तार पूरे राज्य में किया जाएगा।
कल होगी खास 'मेगा पीटीएम'
इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने एक और अहम जानकारी साझा की है। कल पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में 'माता-पिता-अध्यापक मिलनी' (Parent-Teacher Meeting - PTM) का आयोजन किया जा रहा है। यह पीटीएम सामान्य बैठकों से काफी अलग होगी। इसमें न केवल बच्चों की पढ़ाई पर चर्चा होगी, बल्कि माता-पिता के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र (Special Training Session) भी रखा गया है। इसमें अभिभावकों को सिखाया जाएगा कि स्कूल के बाद घर पर बच्चों को किस तरह पढ़ाना है और उनकी देखभाल कैसे करनी है, ताकि उनका मानसिक विकास (Mental Development) बेहतर हो सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →