मर्सिडीज लूटकांड का खुलासा: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, चार दिन के पुलिस रिमांड पर
डीसीपी क्राइम अमित दहिया बोले — अपराधियों की जगह अब सिर्फ सलाखों के पीछे
रमेश गोयत
पंचकूला, 8 जुलाई: पंचकूला पुलिस ने मर्सिडीज लूटकांड का खुलासा करते हुए दो कुख्यात और आदतन अपराधियों को मढ़ावाला बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने यह अहम सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ साबी (33), निवासी होशियारपुर और सुखबीर सिंह उर्फ सुखी (29), निवासी किरतपुर, रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पंजाब व हिमाचल प्रदेश में गंभीर धाराओं के तहत कुल 12 मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देशन में अपराध पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस की सभी टीमें लगातार सक्रिय हैं। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा कि “पंचकूला को अपराध मुक्त बनाना सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि एक जनसंकल्प है।”
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
2 जुलाई को आरिफ शेख नामक शिकायतकर्ता ने थाना सेक्टर-5 में शिकायत दी थी कि वह अपनी मर्सिडीज कार से मोहाली जा रहा था। सेक्टर-3 पंचकूला में दो युवकों ने जबरन उसकी कार को रोक लिया और उसे गाड़ी में बैठाकर पिंजौर-नालागढ़ की ओर ले गए। रास्ते में उसकी मर्सिडीज कार, दो मोबाइल फोन, घड़ी और सोने की चेन लूट ली गई। पुलिस ने इस संबंध में IPC की धारा 309(4), 127(2), 140(3), 304, 61(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया।
तकनीकी सुरागों से पकड़ में आए आरोपी
जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच-26 को दी गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 जुलाई को दोनों आरोपियों को मढ़ावाला बस स्टैंड से दबोच लिया।
चार दिन का पुलिस रिमांड
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने चार दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान पुलिस लूटी गई मर्सिडीज कार, मोबाइल फोन, घड़ी और सोने की चेन की बरामदगी के प्रयास करेगी। साथ ही इनसे जुड़े नेटवर्क और अन्य गैंग सदस्यों की जानकारी भी जुटाई जाएगी।
डीसीपी का जनता से आग्रह
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा, “पंचकूला पुलिस का लक्ष्य आम जनता को सुरक्षित और निडर वातावरण प्रदान करना है। अपराधियों के लिए अब सिर्फ जेल ही उनकी मंजिल होगी। यदि किसी के पास अपराध से जुड़ी कोई जानकारी है तो वह बेझिझक मेरे नंबर 81466-30006 पर संपर्क कर सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।”
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →