इस देश में गर्मी का खौफनाक असर : सड़कों पर सन्नाटा, लोग घरों में कैद!
महक अरोड़ा
24 जून 2025 : ठंडे देश के रूप में पहचाने जाने वाले कनाडा में इस वक्त भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ओंटारियो प्रांत के टोरंटो, ब्रैम्पटन, मिसीसागा और आस-पास के इलाकों में गर्मी और उमस से हालात बदतर हो चुके हैं। आज दोपहर तापमान +47 डिग्री सेल्सियस तक महसूस किया गया, जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आम लोग घरों में कैद हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले 24-48 घंटे और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। गर्म हवाएं (लू) चल रही हैं, ऐसे में लोगों को बाहर निकलने से बचने और लगातार पानी पीते रहने की सलाह दी गई है। गर्मी का असर इतना ज़्यादा है कि स्कूल, छोटे दुकानदार और खुले बाजार भी प्रभावित हो रहे हैं।
कब तक रहेगा कहर?
मौसम विभाग के अनुसार, यह गर्मी बुधवार शाम तक बनी रह सकती है। राहत की कोई स्पष्ट संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है।
लोगों को सलाह:
-
जितना हो सके, घर के अंदर ही रहें
-
AC या कूलर न हो तो गीले कपड़े और पानी का इस्तेमाल करें
-
बार-बार पानी पिएं, शरीर को हाइड्रेट रखें
-
बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें