चंडीगढ़ में झमाझम बारिश से शहर तरबतर, सुखना लेक का जलस्तर बढ़ा — प्रशासन अलर्ट पर
कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक भी हुआ प्रभावित, सुखना लेक खतरे के निशान के करीब पहुंची
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 1 जुलाई — चंडीगढ़ में सोमवार को हुई तेज बारिश ने एक ओर जहां गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी खड़ी कर दीं। लगातार हो रही बारिश के चलते सुखना लेक का जलस्तर बढ़कर 1158.5 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 1163 फीट से मात्र 4.5 फीट नीचे है। पिछले 24 घंटे में झील के जलस्तर में करीब 1 फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सुखना लेक पर नजर, कंट्रोल रूम सक्रिय
यूटी इंजीनियरिंग विभाग ने स्थिति को देखते हुए 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। झील की निगरानी के लिए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अगर जलस्तर और बढ़ता है तो फ्लड गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को सुखना चो में छोड़ा जाएगा, जिससे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति न बने।
शहर के निचले इलाकों में जलभराव
बारिश के चलते सेक्टर 17, 22, 45, मनीमाजरा, इंडस्ट्रियल एरिया जैसे क्षेत्रों में जलभराव देखने को मिला। कई जगहों पर सड़कें पानी में डूब गईं जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर जल निकासी के प्रयासों में जुट गईं।
ट्रैफिक पर असर
तेज बारिश और जलभराव के कारण सुबह और दोपहर के समय शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को तैनात कर रूट डायवर्जन और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए व्यवस्था की।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। मानसून के सक्रिय रहने के चलते हल्की से मध्यम बारिश के दौर जारी रह सकते हैं।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, निचले इलाकों में सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। सुखना लेक के आस-पास जाने से भी बचने की सलाह दी गई है।
निगरानी और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके — इंजीनियरिंग विभाग अधिकारी
चंडीगढ़ में मानसून की यह पहली भारी बारिश आने वाले दिनों में और तेज़ हो सकती है, जिससे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड पर आ चुका है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →