पंचकूला पुलिस की बड़ी कामयाबी: "कच्छा बनियान / गुलैल गैंग" का दूसरा आरोपी भी दबोचा
सेक्टर-2 की वारदात में भी शामिल, अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी
रमेश गोयत
पंचकूला, 1 जुलाई।
पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच-26 ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए "कच्छा बनियान/गुलैल गैंग" के दूसरे आरोपी को भी हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। यह वही गिरोह है जिसने 23/24 जून की रात बिटना रोड पर एक घर में घुसकर लूटपाट और हमला किया था।
पहला आरोपी सुजान मौके पर ही पकड़ा गया था, जिसे अदालत ने रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया है। अब दूसरा आरोपी विशाल उर्फ बऊआ, निवासी जिला गुना (मध्यप्रदेश), भी पुलिस की गिरफ्त में है। उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
क्राइम ब्रांच-26 के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि
"पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
गौरतलब है कि इस गिरोह के सदस्य रात के अंधेरे में घरों में घुसकर चोरी और लूटपाट करते हैं। विरोध होने पर गुलैल से पत्थर मारकर हमला करते हैं। बिटना रोड की घटना में भी घरवालों पर हमला हुआ था, जिसमें लोग घायल हो गए थे।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने इस कार्रवाई पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि
"पंचकूला पुलिस ने प्रोफेशनल अंदाज़ में काम करते हुए इस संगठित अपराध को रोकने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। हमारा मकसद है कि शहर में अपराधी खुद को असुरक्षित महसूस करें और जनता को पूरी सुरक्षा मिले।"
डीसीपी ने बताया कि गिरोह का नाम सेक्टर-2 में हुई एक अन्य चोरी की वारदात में भी सामने आया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग ने कितनी अन्य जगहों पर वारदातें की हैं।
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की तत्परता और सूझबूझ को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि अपराधी चाहे जितने चालाक हों, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →