पंजाब की तर्ज पर पूरे देश में 10 लाख रुपये तक कैशलेस हो इलाज-सुरेंद्र राठी
कोई नीला पीला कार्ड नहीं सबके लिए हेल्थकार्ड
रमेश गोयत
पंचकूला 9 जुलाई। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा है कि पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस सुविधा मिलेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया, जिन्होंने लोगों के लिए मुख्यमंत्री सेहत योजना की सुविधा जारी की। सुरेंद्र राठी ने कहा की जनता के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इस इलाज की सुविधा रहेगी। एक समान स्वास्थ्य अधिकार सभी को मिलेंगे चाहे वह बुजुर्ग हो महिला हो बच्चे हो युवा हों। राठी ने कहा कि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार महिलाओं को पेंशन देने के नाम पर पीले कार्ड बनवाने के लिए उनके चक्कर लगवा रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सत्ता से जाते ही जनता का बुरा हाल है, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो गए हैं। 6-6 घंटे बिजली के कट लगते हैं। दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस में बेहताशा बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे अभिभावक परेशान है। झुग्गी झोपड़ियां को ध्वस्त कर दिया है, लोगों को बेघर कर दिया है। एक तरफ पंजाब सरकार है जिसे सभी पंजाब के नागरिकों को बिजली फ़्री देकर एक इतिहास कायम किया है। राठी ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब सरकार ने 10 लाख रुपये तक सभी कैशलेस इलाज की सुविधा दी है, उसी तर्ज पर देश में भी हर वर्ग को यह सुविधा मिलनी चाहिए। अगर कोई गंभीर बीमारी हो जाती थी तो इलाज इतना महंगा है कि लोगों की जमीन और घर तक बिक जाते 6, पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई खास काम नहीं किया, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है। राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का "मॉडल जन कल्याण" पर आधारित है, वहीं पर भारतीय जनता पार्टी का गुजरात मॉडल कॉर्पोरेट घरों के हितों की सेवा के लिए बना है। राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व गुरु बनने का दावा करती है, लेकिन आज तक देश की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →