Himachal News: बागबानों को कोल्ड स्टोरेज के लिए दस लाख सबसिडी, प्रदेश सरकार और ईईएसएल के बीच समझौता
बागबानी क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता की दिशा में ऐतिहासिक कदम, बागबानी उत्पादों की पोस्ट-हार्वेस्ट लॉस होगी कम
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 08 जुलाई 2025 :
हिमाचल प्रदेश सरकार के बागबानी विभाग और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के बीच सोमवार को एक महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता राज्य के किसानों को ऊर्जा दक्ष सोलर माइक्रो कोल्ड स्टोरेज सिस्टम उपलब्ध करवाने तथा बागबानी उत्पादों की पोस्ट-हार्वेस्ट लॉस को कम करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
इस समझौते के माध्यम से बागबानी विभाग और ईईएसएल मिलकर हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए टिकाऊ और लागत-कुशल कोल्ड स्टोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेंगे, जिससे किसानों को उनके उत्पादों के बेहतर भंडारण और विपणन की सुविधा प्राप्त होगी। यह समझौता ज्ञापन सचिव बागबानी हिमाचल प्रदेश सी. पालरसू की उपस्थिति में निदेशक बागबानी विभाग हिमाचल प्रदेश विनय सिंह तथा चीफ जनरल मैनेजर, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड अनिल चौधरी के बीच हस्ताक्षरित हुआ।
यह समझौता ज्ञापन इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान के उद्देश्यों के अनुरूप है, जो ऊर्जा दक्ष शीतकरण को बढ़ावा देता है। इसमें कृषि आपूर्ति श्रृंखला के लिए रेफ्रिजरेशन आधारित समाधानों की महत्ता को रेखांकित किया गया है, ताकि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम किया जा सके। इससे राज्य में 5000 मीट्रिक टन मासिक कोल्ड स्टोरेज क्षमता की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा।
ईईएसएल द्वारा तकनीकी मानकों, स्थापना, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट और निगरानी प्रणाली को लागू किया जाएगा। यह समझौता अगले 4 वर्षों तक निगरानी, मूल्यांकन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किया गया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →