Himachal Floods: सराज-बालीचौकी में 241 पेयजल योजनाओं को नुकसान; डिप्टी सीएम बोले, जल्द दूर होंगी दिक्कतें
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले, प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 08 जुलाई 2025 : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आपदा ग्रस्त सराज घाटी में राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों का दुख दर्द साझा करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि आपदा के कारण सराज घाटी में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और महत्त्वपूर्ण पेयजल योजनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जलशक्ति विभाग की सराज और बालीचौकी क्षेत्र की 121 करोड़ रुपए लागत की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना सहित लगभग 241 परियोजनाएं आपदा से प्रभावित हुई हैं। सराज क्षेत्र में विभाग को 100 करोड़ रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में राज्य सरकार संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
विभाग के अभियंता और कर्मचारी जनसेवा की भावना से दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता और समर्पित कर्मचारी दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर पेयजल योजनाओं को बहाल करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं, ताकि लोगों को पेयजल सुविधा उपलबध करवाई जा सके।
अब तक लगभग 140 योजनाएं आंशिक रूप से बहाल कर दी गई हैं और शेष योजनाओं की बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →