Gopal Khemka Murder Case: पुलिस ने दूसरे आरोपी का किया एनकाउंटर
पटना, 08 जुलाई, 2025ः बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के दूसरे आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।पुलिस उससे पूछताछ करने गई थी लेकिन वह पुलिसकर्मियों पर ही गोलीबारी करने लगा। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली उसे लगी। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पटना में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी SDPO-2, SP और SSP मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से 1 पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया गया है। विकास उर्फ राजा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए NMCH भेज दिया गया है।विकास उर्फ राजा मालसलामी इलाके में रहता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजा ने ही शूटर उमेश यादव को हथियार दिया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →