कालका-पिंजौर में ट्रैफिक नियमों को लेकर शिकंजा, दो दिन में 27 चालान, 8 ऑटो जब्त
रमेश गोयत
पंचकूला, 8 जुलाई 2025: पंचकूला पुलिस ने कालका और पिंजौर क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में दो दिन के भीतर 27 चालान काटे गए और 8 ऑटो इंपाउंड किए गए। अभियान की अगुवाई सूरजपुर यातायात प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने की।
इस दौरान ओवरलोडिंग, गलत पार्किंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट और दस्तावेजों की कमी जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की गई। खासकर स्कूलों के आस-पास, मुख्य बाजारों और व्यस्त मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई।
डीसीपी ट्रैफिक अमित दहिया ने कहा कि शहर को जाम मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीमें अब अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगी। फुटपाथ और सड़कों पर कब्जा कर ट्रैफिक बाधित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि नाबालिग चालकों और स्कूली बच्चों की ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो चालकों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इस संबंध में स्कूल प्रबंधनों को भी अलर्ट किया गया है कि वे अपने अनुबंधित वाहनों की नियमित जांच करें।
डीसीपी ने कहा, “सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा में सहयोग करें।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान अब नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →