मंडी बोर्ड ने फेज-11 स्थित मुख्य सब्जी एवं फल मंडी की 15 दुकानें आवंटियों को सौंपी: चेयरमैन गोविंदर मित्तल
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली, 08 जुलाई, 2025:
मोहाली के फेज-11 स्थित मुख्य सब्जी एवं फल मंडी में पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा आबंटित 15 डबल स्टोरी दुकानें आज मार्केट कमेटी मोहाली के चेयरमैन एडवोकेट गोविंदर मित्तल ने अलॉटियों को सौंपी। इस अवसर पर उनके साथ सचिव जय विजय विशेष रूप से उपस्थित थे।
इससे पहले मार्केट कमेटी मोहाली के चेयरमैन एडवोकेट गोविंदर मित्तल ने अलॉटियों से अपने कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें कब्जा मिलने पर बधाई दी। चेयरमैन मित्तल ने फल एवं सब्जी के थोक विक्रेताओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और आढ़तियों से कहा कि वे जल्द से जल्द काम शुरू करें ताकि इस क्षेत्र के लोगों को इस मंडी का लाभ मिल सके।
उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार इस मंडी को चलाने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंडी बोर्ड के चेयरमैन श्री हरचंद सिंह बर्स्ट पिछले काफी समय से बनकर तैयार इस मार्केट को चलाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं और अब चंडीगढ़ व पंचकूला के बड़े व्यापारियों द्वारा इन दुकानों को खरीदने के बाद इस मार्केट के चलने की उम्मीद जगी है और श्री हरचंद सिंह बर्स्ट के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं।
मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट ने इस मार्केट में निवेश करने के लिए खुद ट्राइसिटी के व्यापारियों से मुलाकात की थी और उन्हें यहां काम करने के लिए प्रेरित किया था। आज इन दुकानों का कब्जा लेने आए व्यापारियों ने घोषणा की कि वे जल्द ही यहां काम शुरू करेंगे और तय शर्तों के अनुसार समय पर कब्जा देने के लिए मंडी बोर्ड का आभार जताया और खुशी जताई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इस मार्केट के चलने से इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जहां फल व सब्जी के थोक विक्रेताओं को लाभ मिलेगा, वहीं रिटेल विक्रेताओं व छोटे दुकानदारों को भी इस मार्केट से लाभ मिलेगा और उपभोक्ताओं को भी इस मार्केट के चलने से काफी राहत महसूस होगी।
मोहाली के लोग भी इस मार्केट के चालू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो जल्द ही पूरा होता दिख रहा है, क्योंकि पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से रिटेल विक्रेताओं के लिए छोटे-छोटे बूथ भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
आज इन दुकानों का कब्जा लेने वालों में अनिल कुमार, सन्नी मिगलानी, संजय शाह, तेजभान सिंह, स्वर्ण सिंह, पवन कुमार, मोहम्मद इमरान, रमन गिरधर, गौरव अलग और भारत भूषण आदि शामिल थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →