भारी बारिश का कहरः फिर रोकी गई चारधाम यात्रा
रुद्रप्रयाग, 03 जुलाई, 2025ः देश भर में बारिश ने कहर मचाया हुआ है। खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनी हुई है। बात की जाए चारधाम यात्रा की तो यहां बरसात के कारण यात्रा अस्थाई तौर पर रोक दी गई है।CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा, तभी आगे यात्रा शुरू की जाएगी।
उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई और रास्ता बंद हो गया। इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए। SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →