भिवानी ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियां की घोषित
बाबूशाही ब्यूरो
भिवानी, 01 जून। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों की औपचारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि ये परीक्षाएं 4 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
डॉ. नागपाल के अनुसार, इस बार 12वीं कक्षा के 16,842 और 10वीं कक्षा के 10,794 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेशभर में कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें।
छात्रों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →