राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉ. प्रशांत गोयल और डॉ. वर्षा गर्ग हुए सम्मानित
DLF वैली पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मिली सराहना
रमेश गोयत
पंचकूला, 1 जुलाई।। राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर डीएलएफ वैली रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रधान कर्नल नरेंद्र देशवाल ने की।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. प्रशांत गोयल और डॉ. वर्षा गर्ग को उनके समर्पण, सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सोसाइटी के सचिव एडवोकेट प्रदीप रापड़िया ने मलेरिया और डेंगू की रोकथाम हेतु किए गए प्रयासों की विशेष सराहना की और डॉक्टरों के निःस्वार्थ भाव को मानवता की सच्ची मिसाल बताया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. प्रशांत गोयल ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरी स्वास्थ्य टीम का है जो समाज के प्रति समर्पित भाव से काम कर रही है। आने वाले समय में भी हम पूरे जोश और प्रतिबद्धता के साथ जनस्वास्थ्य के लिए कार्य करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी, सदस्य, स्थानीय निवासी, स्वास्थ्य अधिकारी, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने डॉक्टरों के प्रति आभार जताते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इस आयोजन ने न केवल डॉक्टरों के कार्य की सराहना की, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ किया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →