सिविल अस्पताल अंबाला छावनी में सफाई के लिए नई इलेक्ट्रिक मशीनें तैनात – अनिल विज
ऑपरेशन थिएटर के लिए अलग से मशीन, लैब अपग्रेड के लिए लिखा गया स्वास्थ्य मंत्री को पत्र
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 4 जुलाई: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी स्थित सिविल अस्पताल में अब सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए नई इलेक्ट्रिक स्क्रब मशीनें तैनात कर दी गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से अस्पताल परिसर में दिन में तीन से चार बार सफाई की जाएगी।
मंत्री विज ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर की सफाई के लिए अलग से एक नई मशीन भी मंगाई जा रही है, जो एक-दो दिन में अस्पताल को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल में स्वच्छता और संक्रमण रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि जब वे स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तब अस्पताल की ओपीडी की संख्या 300 से भी कम थी, जो अब बढ़कर 3000 से अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल की लैब में रोजाना 1500 टैस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ती मरीज संख्या को देखते हुए लैब को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है।
इसी कड़ी में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर लैब को अपग्रेड करने की मांग की है, ताकि हर मरीज को समय पर टेस्ट और उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सके।
अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और आने वाले समय में अंबाला सिविल अस्पताल को प्रदेश के उत्कृष्ट अस्पतालों की श्रेणी में लाया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →