सैकेण्डरी की एक दिवसीय परीक्षा, प्रदेशभर में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर नकल के 07 मामले दर्ज
बाबूशाही ब्यूरो
भिवानी, 04 जुलाई।..
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में आज संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट विषय की परीक्षा में कई केन्द्रों पर नकल के कुल 07 मामले दर्ज किये।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-नारनौल के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र गुरू गोबिन्द सिंह व.मा.वि., नारनौल-13 (बी-1) पर अनुचित साधन प्रयोग के 04 मामले दर्ज किए।
उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला-जीन्द के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., जीन्द-05 अनुचित साधन प्रयोग का 01 केस दर्ज किया।
बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., भिवानी-07 (बी-1) पर अनुचित साधन प्रयोग का 01 केस दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि जिला प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता, नूँह द्वारा अनुचित साथ प्रयोग को 01 मामला दर्ज किया गया, इसके अतिरिक्त गठित अन्य जिला प्रश्र-पत्र उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रही थी।
उन्होंने बताया कि आज प्रदेशभर में सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की कम्पार्टमैंट के विभिन्न विषयों की एक दिवसीय परीक्षा में 17022 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 63 परीक्षा केन्द्रों पर सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक संचालित हुई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →