हरियाणा में आबकारी नीलामी से अब तक ₹12,615 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित
1,194 में से 1,081 जोन की सफल नीलामी, पारदर्शी प्रक्रिया से बढ़ा निवेशकों का विश्वास
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 4 जुलाई:
हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने राज्य की नई आबकारी नीति के तहत अब तक ₹12,615 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है। यह राजस्व प्रदेश भर में 1,081 आबकारी जोन की सफल ई-नीलामी से प्राप्त हुआ है। विभाग ने बताया कि कुल 1,194 जोन में से केवल 113 जोन की नीलामी शेष रह गई है, जिनकी प्रक्रिया आगामी दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा रहा है। नई नीति के तहत अब तक 2,150 से अधिक खुदरा शराब की दुकानें खोली जा चुकी हैं। प्रत्येक जोन में दो दुकानों की अनुमति दी गई है।
पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक राजस्व
आयुक्त ने बताया कि इस बार नीलामी से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। वर्ष 2024 की नीलामी से जहां ₹7,025 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था, वहीं इस बार जुलाई की शुरुआत तक ही ₹12,615 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया गया है।
3 जुलाई को संपन्न अंतिम दौर की नीलामी में 21 जोन से ₹215 करोड़ की आय हुई, जबकि पिछले दो सप्ताह में 125 जोन से ₹1,370 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया।
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई से नीलामी में बढ़ी भागीदारी
श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर गृह विभाग और पुलिस की सतर्कता के चलते नीलामी को बाधित करने की कोशिश कर रहे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
लाइसेंसधारकों को धमकाने या जबरन वसूली करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई से निवेशकों में विश्वास बढ़ा है, जिससे ई-नीलामी में भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।
लक्ष्य से अधिक राजस्व की उम्मीद
विभाग को उम्मीद है कि शेष जोनों की नीलामी पूरी होते ही निर्धारित लक्ष्यों से अधिक राजस्व प्राप्त होगा। यह पूरे राज्य में सुदृढ़ वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह नीलामी हरियाणा सरकार द्वारा मार्च 2027 तक स्वीकृत नई आबकारी नीति के तहत की जा रही है, जिसमें दीर्घकालिक योजना, पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि पर विशेष बल दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →