Himachal Floods : पहाड़ दरकने से एनएच-305 बंद, आनी में बारिश से कटा लुहरी-शिमला-रामपुर का संपर्क
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 02 जुलाई 2025 : कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। सोमवार रात हुई तेज बारिश के कारण आनी-लुहरी के बीच एनएच 305 पर कारशा नाले में अचानक आई बाढ़ से सड़क पर भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क बंद हो गई है। मलबे के नीचे ट्राले के दबने की सूचना है।
एनएच-305 बंद होने से लुहरी, रामपुर, शिमला से सीधा संपर्क कट गया है। आनी के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग परियोजना दलाश उपमंडल के तहत गुगरा-कुटवा, आनी-बश्ता, गुगरा-जाओं, बैहना- दलाश , खादवी-कठार, पुनन से गाड डीम तथा लुहरी-दलाश सडक़ मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। सैंज-लुहरी सड़क के मध्य पेट्रोल पंप के समीप एनएच का एक हिस्सा अचानक आई बाढ़ से पूरी तरह ढह गया है।
लुहरी से रामपुर, शिमला व किन्नौर सहित अन्य क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। खेगसू सब्जी मंडी से नाशपाती सहित अन्य सब्जियों से लदी गाड़ियों की आवाजाही भी ठप हो गई है। एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने मंगलवार को आनी उपमंडल के उन क्षेत्रों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की, जहां से उन्हें अधिक नुकसान के बाद स्कूल बंद करने की रिक्वेस्ट मिली है। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी आनी के कार्यालय से आनी खंड के सभी प्राथमिक स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →