Himachal News : हिमाचल पर्यटन विकास निगम के 14 होटल प्राइवेट फर्म को; राज्य सरकार ने दी मंजूरी, देखें लिस्ट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 09 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य पर्यटन विकास निगम की 14 इकाइयों(होटलों) को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस आधार पर चलाने की मंजूरी दी है। घाटे में चल रहे इन होटलों को वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस आधार पर चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निगम की कई इकाइयों को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस आधार पर चलाने की अनुमति दी गई थी। उसके बाद यह निर्णय निगम के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।
इस कदम का मुख्य उद्देश्य निगम की वित्तीय स्थिति को बेहतर करना और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
प्रधान सचिव पर्यटन ने एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिन इकाइयों में होटल हिल टॉप स्वारघाट, होटल लेकव्यू बिलासपुर, होटल भागल दाड़लाघाट, वे साइड एमेनिटी भराड़ीघाट, होटल ममलेश्वर चिंडी, होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल शिवालिक परवाणू, होटल गिरिगंगा खड़ापत्थर, होटल होटल चांशल रोहडू, टूरिस्ट इन राजगढ़, होटल सरवरी कुल्लू, होटल ओल्ड रॉसकॉमन कसौली, कश्मीर हाउस धर्मशाला और होटल ऊहल जोगिंद्रनगर शामिल हैं।
निगम के प्रबंध निदेशक को निर्णय को तीन महीने के भीतर लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का मानना है कि इस कदम से पर्यटन इकाइयों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित होगा, जिससे पर्यटकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलेंगी और राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी। (SBP)
देखें लिस्ट
https://drive.google.com/file/d/1YvO5ys9McDD7iamBle-5UwRpUi1HjF50/view?usp=drivesdk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →