इंद्रायणी नदी पर बना 30 साल पुराना पुल ढहा, 4 की मौत, 51 घायल
महक अरोड़ा
16 जून 2025 : पुणे जिले की मावल तहसील के कुंडमाल गांव में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। इंद्रायणी नदी पर बना 30 साल पुराना लोहे का पुल अचानक ढह गया। हादसे के वक्त पुल पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। तेज बहाव के बीच पुल गिरते ही लोग नदी में गिर गए। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज पवना, मीमर, अथर्व और यूनिक हॉस्पिटल में जारी है। प्रशासन के मुताबिक, 2 शव घटनास्थल से पुल के मलबे के नीचे से निकाले गए, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब भी एक शख्स के लापता होने की आशंका है।
पुल पहले से था खस्ताहाल, लेकिन पिकनिक मनाने पहुंचे थे लोग
यह पुल पिछले कुछ वर्षों से काफी जर्जर हालत में था। वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन लोग अब भी पैदल इस पर चढ़ते थे। रविवार को दोपहर करीब 3:30 बजे, तेज बारिश के बाद नदी में उफान था। इसी बहाव को देखने के लिए करीब 100 से 125 लोग पुल और आसपास के इलाके में मौजूद थे।
हादसे के समय बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन कुछ देर पहले तेज बारिश हुई थी जिससे नदी का बहाव बेहद खतरनाक हो चुका था।
मलबे में फंसा हो सकता है एक और शख्स, सर्च ऑपरेशन जारी
तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप रायणवार ने बताया कि घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। अब भी आशंका है कि एक व्यक्ति मलबे के नीचे फंसा हुआ है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “इंद्रायणी नदी पर पुल गिरने की खबर अत्यंत दुखद है। मृतकों को मेरी श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।” राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख मुआवजा और घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की गई है।
अजित पवार बोले – दोषियों पर होगी कार्रवाई, सभी पुराने पुलों का ऑडिट होगा
राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी और जिनकी लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सावनिक को निर्देश दिए हैं कि सभी पुराने पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
घटनास्थल पर पहुंचीं सुप्रिया सुले, कहा – हर पीड़ित परिवार के साथ हैं
घटना के बाद एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और प्रशासन की टीम पीड़ितों को हर संभव सहायता दे रही है। “हम लगातार प्रार्थना कर रहे हैं और हर परिवार की मदद के लिए प्रयासरत हैं,” उन्होंने कहा।
NDRF और लोकल एजेंसियां कर रही हैं राहत-बचाव
हादसे के बाद NDRF की दो टीमें, फायर ब्रिगेड, लोकल पुलिस और आपदा मित्र जैसे वॉलंटियर्स घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। अब तक दर्जनों लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →