Punjab : रात के अंधेरे में गूंजीं गोलियां, चेहरे पर लगी गोली से लहूलुहान हुआ युवक
महक अरोड़ा
खन्ना (पंजाब)। शहर के जी.टी. रोड पर शनिवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रीन लैंड होटल के पास दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात गोली चलने तक पहुंच गई। घटना में 22 वर्षीय युवक निखिल को गोली लग गई, जो उसके चेहरे पर आंख के नीचे लगी। निखिल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल खन्ना लाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
लुधियाना और सरहिंद से जुड़े हैं दोनों गुट, मौके से फरार हुए युवक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों गुट अलग-अलग इलाकों से संबंधित हैं—एक गुट लुधियाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा सरहिंद से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही खन्ना सिटी-1, सिटी-2 और थाना सदर के एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक निखिल की पहचान सरहिंद के गांव सानीपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुटों के युवक घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस ने इलाके में की नाकेबंदी, जुटी जांच में
फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस का बयान – झगड़े की असली वजह की हो रही जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल झगड़े की असली वजह सामने नहीं आई है। मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →