बड़ा झटका : टमाटर की कीमतों ने मचाई खलबली, क्या अब हर खाने का स्वाद होगा महंगा?
महक अरोड़ा
16 जून 2025 : राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतों में इन दिनों अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिन पहले टमाटर 40-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब यह 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के कारण फसलें खराब हो रही हैं, जिससे कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।
गाज़ीपुर, ओखला और आज़ादपुर जैसी प्रमुख सब्ज़ी मंडियों में इन दिनों टमाटर की आवक में कमी आई है। आज़ादपुर मंडी के व्यापारी अनिल मल्होत्रा के मुताबिक, तेज़ गर्मी और खराब फसल के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि बेंगलुरू से आने वाले टमाटर की थोक कीमत 1000 रुपये प्रति 25 किलो हो गई है, जबकि पहले यह 700-800 रुपये थी।
क्या वजह है कीमतों में बढ़ोतरी की?
केशवपुर मंडी के दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के कारण स्थानीय फसल खत्म हो जाती है, और बाद में शिमला और बेंगलुरू से आयातित टमाटर की कीमतें ऊंची होती हैं। इसके अलावा, फसल में खराबी के कारण मंडी में भी कीमतें बढ़ गई हैं।
क्या स्थिति है अन्य शहरों में?
दिल्ली के अलावा नोएडा, बुलंदशहर और हाथरस जैसे शहरों में भी टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। नोएडा में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है, जबकि अन्य शहरों में यह 70-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →