‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम का 125वां दिन, पंजाब पुलिस ने 101 तस्कर दबोचे, 2.3 किलो हेरोइन की जब्त
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ ने शुक्रवार को 125 दिन पूरे कर लिए। इस मौके पर राज्य भर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने 101 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 2.3 किलो हेरोइन, 520 ग्राम अफीम और 8,270 रुपये की ड्रग मनी बरामद की।
अब तक कुल 20,410 तस्कर गिरफ्तार
125 दिन में पुलिस अब तक 20,410 नशा तस्करों को काबू कर चुकी है। इस कार्रवाई को डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ अंजाम दिया गया।
राज्य सरकार ने बनाई 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति
नशे पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री खुद पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर अफसरों को नियमित निर्देश दे रहे हैं।
392 जगहों पर छापेमारी, 417 संदिग्धों से पूछताछ
विशेष डीजीपी अरपित शुक्ला ने बताया कि 79 वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 1,200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने 392 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें 79 एफआईआर दर्ज की गईं और 417 संदिग्धों से पूछताछ की गई।
49 लोगों ने इलाज के लिए दिखाई रजामंदी
पुलिस का दावा है कि कार्रवाई के साथ-साथ अब नशा छुड़वाने की प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया जा रहा है। शुक्रवार को 49 लोगों ने नशा मुक्ति और पुनर्वास के इलाज के लिए अपनी सहमति दी।
EDP मॉडल पर काम कर रही पंजाब सरकार
सरकार ने Enforcement (प्रवर्तन), De-addiction (नशा मुक्ति) और Prevention (रोकथाम) पर आधारित EDP रणनीति अपनाई है, जिसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →