पंजाब पुलिस का 126वें दिन भी ड्रग्स पर वार: 139 तस्कर दबोचे, हेरोइन-अफीम बरामद
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ का 126वां दिन भी पूरी सख्ती से जारी रहा। शनिवार को पुलिस ने प्रदेशभर में कार्रवाई करते हुए 139 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6.9 किलोग्राम हेरोइन, 6.1 किलोग्राम अफीम और 1.19 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।
अब तक इस विशेष अभियान के तहत 126 दिनों में कुल 20,594 नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एक साथ 28 जिलों में चला ऑपरेशन
डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में पंजाब के सभी 28 जिलों में एकसाथ पुलिस टीमें उतारी गईं। पूरे प्रदेश में 451 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 91 एफआईआर दर्ज की गईं और 460 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।
200 से ज्यादा पुलिस टीमों ने संभाली कमान
स्पेशल डीजीपी (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि यह ऑपरेशन 92 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में चलाया गया, जिसमें 1400 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। 200 से ज्यादा टीमें बनाई गई थीं।
नशा रोकथाम के लिए तीन-स्तरीय रणनीति
पंजाब सरकार ने नशा समाप्ति के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन (Enforcement), पुनर्वास (De-addiction) और रोकथाम (Prevention) अपनाई है। इसी रणनीति के तहत आज पुलिस ने 53 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास के लिए सहमत किया।
मेडिकल दुकानों की भी जांच
नशा तस्करी में दवाइयों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस ने अमृतसर कमिश्नरेट, पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर ग्रामीण और तरनतारन जिलों में 195 मेडिकल दुकानों की जांच की। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयों की अवैध बिक्री न हो रही हो।
कैबिनेट सब-कमेटी कर रही निगरानी
मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर एसपी को निर्देश दिए हैं कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाए। इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →