Himachal News: शिमला में जमकर गिरे ओले, सेब-मटर की फसल को भारी नुकसान
ओलों की मार से सेब-मटर को भारी नुकसान, ऊपरी शिमला में किसानों-बागबानों की मेहनत पर फिरा पानी
कुफरी; फागूू, ठियोग, कुमारसैन में जमकर गिरे ओले, सफेद हुई सड़क
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 04 मई, 2025 : मई महीने में बेमौसमी बारिश ने फसलों की सेहत बिगाड़ दी है। ऊपरी शिमला में शनिवार को हुई ओलावृष्टि ने कई स्थानों पर बागबानों की सेब व मटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।
अभी मौसम का यह सितम नौ मई तक रहेगा, वहीं पांच मई को कई स्थानों पर दोबारा से ओलावृष्टि होने की आशंका है। भारी ओलावृष्टि से ऊपरी शिमला के कुछ क्षेत्रों जिनमें कुफरी, फागू, ठियोग व कुमारसैन शामिल हैं, में सेब, गुठलीधार फलों के साथ सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं सड़कें ओले गिरने से सफेद हो गईं।
मौसम के कड़े तेवरों ने किसानों-बागबानों को चिंता में डाल दिया है। पहाड़ों पर कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने के साथ मैदानी इलाकों में बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश होने से गेहूं की तैयार फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। दोपहर दो बजे के करीब ऊपरी शिमला के छराबड़ा, फागू, कुफरी, ठियोग के चेवग, बलसन, धमांदरी, देवरीघाट के साथ कुमारसैन, कोटगढ़ और नारकंडा में भारी ओलावृष्टि रिकार्ड की गई है। मटर, फ्रासबीन सहित अन्य सब्जियों को भारी क्षति पहुंची है।
प्रदेश के कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में भी कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई है। मैदानों में बारिश गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रही है। मौसम में आए बदलाव के बाद पहाड़ों पर दिन के समय गर्मी कम हुई है। 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड हुई है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →