Pandoh-Bhakhra Dam Alert : पंडोह डैम के पांचों गेट खुले; ब्यास में छोड़ा जा रहा 44,000 क्यूसेक पानी, भाखड़ा का भी बढ़ा जलस्तर, पंजाब में बाढ़ का खतरा
शशिभूषण पुरोहित
मंडी/बिलासपुर, 1 जुलाई 2025:
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित पंडोह डैम के सभी पांचों गेट खोल दिए गए हैं। बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) द्वारा यह कदम लारजी डैम की फ्लशिंग प्रक्रिया के तहत उठाया गया है। इस दौरान ब्यास नदी में 44,000 क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके अलावा भाखड़ा डैम भी हाई अलर्ट पर है, जिसके चलते हिमाचल के कुछ हिस्सों समेत पंजाब में बाढ़ का खतरा मंडरा गया है।
सिल्ट और गाद जमा होना बड़ी वजह
हर साल मानसून के दौरान लारजी और पंडोह डैम में भारी मात्रा में सिल्ट और गाद जमा हो जाती है। इसे निकालने के लिए डैम की फ्लशिंग की जाती है। इस बार फ्लशिंग के चलते पंडोह डैम में पानी की आवक और निकासी दोनों 44,000 क्यूसेक है। बीबीएमबी अधिकारियों के मुताबिक, सिल्ट स्तर 4000 पीपीएम तक पहुंच गया है, जो खतरनाक माना जाता है।
बग्गी सुरंग बंद, डेहर पॉवर हाउस में बिजली उत्पादन ठप
बीबीएमबी ने बग्गी सुरंग की ओर पानी भेजना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिससे डैहर स्थित जल विद्युत परियोजना में अगले 24 घंटे तक बिजली उत्पादन बंद रहेगा। इससे क्षेत्र में आंशिक बिजली संकट की स्थिति बन सकती है।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
बीबीएमबी और जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे ब्यास नदी के आसपास न जाएं। नदी का जलस्तर बेहद तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे खतरे की आशंका है। पशुपालकों को भी हिदायत दी गई है कि अपने पालतू जानवरों को नदी के किनारे न ले जाएं।
लारजी डैम की फ्लशिंग
लारजी डैम की फ्लशिंग प्रक्रिया जारी है। इस दौरान नदी में जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है।
ज्यूणी खड्ड ने बढ़ाया खतरा
पंडोह क्षेत्र की ज्यूणी खड्ड भी उफान पर है और इसका बहाव ब्यास नदी की धारा को चुनौती दे रहा है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
आपदा की स्थिति में करें संपर्क
किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संपर्क करें:
? फोन नंबर: 01905-226201, 226202, 226203, 226204
? व्हाट्सएप: 85447-71889
डीसी मंडी की अपील
मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग और प्रशासन की सभी चेतावनियों को गंभीरता से लें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों की ओर तुरंत प्रस्थान करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →