पहलगाम के शहीदों को नगर निगम वर्करों ने दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकाल जताया दुख
सीवरेज विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने कैंडल जलाकर निकाली शांति रैली, आतंकवाद के खिलाफ की सख्त निंदा
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 29 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों की याद में आज चंडीगढ़ नगर निगम के सीवरेज विभाग के कर्मचारियों ने सीवरेज एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
यह कैंडल मार्च सेक्टर 32 स्थित वाटर वर्क्स से आरंभ होकर शांति और एकजुटता का संदेश देते हुए सम्पन्न हुआ। सैकड़ों कर्मचारियों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
नेताओं ने की आतंकवाद की कड़ी निंदा
इस अवसर पर यूनियन के नेताओं ने कहा कि अतिवाद और आतंकवाद का दुनिया में कोई स्थान नहीं है। ऐसी घटनाएं मानवता के खिलाफ हैं और इनके खिलाफ सख्त कदम उठाना समय की मांग है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देशभर में आतंकी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
-
पंडित सुरेश कुमार, चेयरमैन, कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लाइज एंड वर्कर्स
-
सतिंदर सिंह, प्रधान
-
राकेश कुमार, महासचिव
-
राजिंदर कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट
-
सुखबीर सिंह, किशोरी लाल, राहुल वैध, नरेश कुमार, सुरिंदर कुमार, देवेंद्र कुमार समेत अनेक कर्मचारी
महासचिव नरेश कुमार ने बताया कि यूनियन देश की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और आतंक के विरुद्ध सरकार के हर सख्त कदम का समर्थन करती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →