पूर्व रेसलर व जुलाना विधायक विनेश फोगाट बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ऑपरेशन से हुई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़/दिल्ली, 1 जुलाई —
जुलाना से कांग्रेस विधायक और देश की चर्चित महिला रेसलर विनेश फोगाट मां बन गई हैं। मंगलवार सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए हुई और फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
विनेश को सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके ससुर राजपाल राठी ने बताया कि परिवार में बेटे के जन्म से खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला जारी है।
प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया से दी थी
गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने 6 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की थी। उन्होंने पति सोमबीर राठी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,
"ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर (हमारी प्रेम कहानी एक नए अध्याय के साथ जारी है)"
पोस्ट में उन्होंने नन्हे बच्चे के फुटप्रिंट और दिल के सिंबल भी जोड़े थे।
पहले प्यार, फिर शादी की कहानी
विनेश और सोमबीर की प्रेम कहानी भी खास रही है। जींद जिले के बख्ता खेड़ा गांव निवासी सोमबीर राठी और विनेश की मुलाकात रेलवे में नौकरी के दौरान हुई थी। शुरुआत में दोनों में ज़्यादा बातचीत नहीं होती थी, लेकिन कुश्ती के प्रति समान जुनून ने दोनों को एक-दूसरे के करीब ला दिया। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी कर ली।
---
खेल से राजनीति तक का सफर
विनेश फोगाट ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिलाए हैं और फोगाट बहनों में सबसे चर्चित नामों में से एक रही हैं। राजनीति में सक्रिय होते हुए उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →