हर 6 महीने में बस एक इंजेक्शन, और HIV का खतरा खत्म! नई दवा को मंजूरी
महक अरोड़ा
19 जून 2025 : HIV एक ऐसा वायरस है जिसका अब तक कोई पक्का इलाज या टीका नहीं बना है, लेकिन अब इससे बचाव का एक मजबूत तरीका सामने आया है। अमेरिका की सरकार की संस्था FDA ने एक नया इंजेक्शन Lenacapavir (ब्रांड नाम: Ztugo) को मंजूरी दे दी है।
यह इंजेक्शन हर 6 महीने में सिर्फ एक बार लगाना होगा, और इसके बाद HIV संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाएगा। यानी यह दवा उन लोगों के लिए है जो HIV से अभी संक्रमित नहीं हैं, लेकिन जिन्हें आगे चलकर इसका खतरा हो सकता है।
यह इंजेक्शन क्या करता है?
Lenacapavir इंजेक्शन HIV वायरस को शरीर में फैलने से रोकता है। यह वायरस के बाहरी खोल (जिसे कैप्सिड कहा जाता है) को कमजोर करता है, जिससे वायरस शरीर के अंदर अपनी कॉपी नहीं बना पाता और आगे नहीं फैलता।
कितना असरदार है ये इंजेक्शन?
Lenacapavir पर 3 बड़े मेडिकल ट्रायल किए गए। नतीजों में सामने आया कि महिलाओं में इस इंजेक्शन की वजह से 100% तक सुरक्षा मिली यानी एक भी महिला को संक्रमण नहीं हुआ। वहीं पुरुषों में भी यह बेहद प्रभावी साबित हुआ, जहां सिर्फ 0.1% मामलों में संक्रमण देखा गया। यह नतीजे दुनिया की जानी-मानी मेडिकल मैगज़ीन New England Journal of Medicine में प्रकाशित किए गए हैं।
कैसे दिया जाता है ये इंजेक्शन?
यह इंजेक्शन त्वचा के नीचे लगाया जाता है, जिसे मेडिकल भाषा में सबक्यूटेनियस (Subcutaneous) कहा जाता है। इसे हर 6 महीने में सिर्फ एक बार लगवाना होता है। यह शरीर में धीरे-धीरे असर करता है और पूरे 6 महीने तक वायरस से सुरक्षा देता है। लेकिन अगली खुराक लेने से पहले हर बार HIV टेस्ट कराना जरूरी होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि व्यक्ति अब भी HIV निगेटिव है।
किसे लगवाना चाहिए और किसे नहीं?
यह इंजेक्शन उन लोगों के लिए है जो HIV निगेटिव हैं यानी जिनमें वायरस मौजूद नहीं है, लेकिन जिन्हें संक्रमण का खतरा हो सकता है। जैसे कि अगर किसी का पार्टनर HIV पॉजिटिव है, तो उन्हें यह इंजेक्शन दिया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि व्यक्ति का वजन 35 किलो से ज्यादा हो और उसमें HIV का कोई लक्षण न हो।
वहीं, यह इंजेक्शन HIV पॉजिटिव लोगों को नहीं लगाया जा सकता। अगर कोई संक्रमित व्यक्ति गलती से यह इंजेक्शन ले लेता है, तो शरीर में वायरस दवा के खिलाफ ताकतवर हो सकता है, जिसे ड्रग रजिस्टेंस कहते हैं। इससे इलाज मुश्किल हो सकता है।
क्या ये इलाज है?
नहीं, यह इंजेक्शन इलाज नहीं है। यह सिर्फ रोकथाम के लिए है। यानी जो लोग अभी HIV से सुरक्षित हैं लेकिन रिस्क में हैं, उनके लिए यह इंजेक्शन एक सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा।
एक्सपर्ट की राय
पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि Lenacapavir एक क्रांतिकारी खोज है। यह HIV से लड़ाई में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। लेकिन यह तभी कारगर होगी जब यह आम लोगों को सस्ती कीमत पर मिले। अगर ये दवा महंगी रही, तो गरीब और जरूरतमंद लोग इससे वंचित रह सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह न समझा जाए कि अब HIV को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत नहीं है। सतर्कता और जागरूकता पहले जैसी ही जरूरी है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →