Diljit Dosanjh से हटा बैन, अब इस फिल्म में आएंगे नजर
Border 2 का हिस्सा रहेंगे Diljit Dosanjh लेकिन दोबारा...!
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 4 जुलाई, 2025-दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी नजर आ रही हैं। विवाद इस बात को लेकर है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद सरदार जी 3 को भारत के अलावा दूसरे देशों में रिलीज किया गया। फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले ही पूरी हो गई थी, तब ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं था।
इस बीच चर्चा थी कि दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाया जा सकता है। लेकिन दिलजीत ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर कर साफ किया है कि वह अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब इस पूरे विवाद में नया मोड़ आ गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सिर्फ 'बॉर्डर 2' के लिए दिलजीत पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। इस पर 'बॉर्डर 2' के निर्माता और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी बयान दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूषण कुमार ने कहा कि सिर्फ एक गाना शूट होना बाकी है। इसलिए फिल्म बॉर्डर 2 में बदलाव नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा कि इस वजह से इस समय दिलजीत को फिल्म से हटाना मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि भविष्य में वह दिलजीत को किसी फिल्म में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, "मैंने फेडरेशन को लिखित में दे दिया है कि भविष्य में दिलजीत दोसांझ को किसी फिल्म में नहीं लूंगा।" इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी यही बात दोहराई। उन्होंने कहा, "सिर्फ 'बॉर्डर 2' के लिए बैन हटाया गया है। दिलजीत के साथ हमारा असहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा। अगर कोई दूसरा निर्माता दिलजीत के साथ फिल्म बनाता है तो उसे भारी नुकसान हो सकता है। इसके लिए फेडरेशन जिम्मेदार नहीं होगी।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →